नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कई बल्लेबाजों ने लिए बेहद यादगार रहा तो कई दिग्गज बल्लेबाज इस साल रनों के लिए तरसते नजर आए। आईपीएल 2020 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब पांचवीं बार अपने नाम किया।
यूएई में खेले गए इस सीजन में सूर्यकुमार यादव, देवदत पडीक्कल, ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का प्रभावित किया। इसी बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस सीजन में बल्ले से जबर्दस्त खेल दिखाने वाले पांच बल्लेबाजों का नाम बताया है।
सरकारी विद्यालयों के बच्चों को सोशल मीडिया का सिखाया जाएगा इस्तेमाल
माइकल वॉन ने क्रिकबज पर एक वीडियो के दौरान अपने पांच बललेबाजों को चुना। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का रखा है। राहुल का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए। राहुल आईपीएल 2020 की ऑरेंज कैप को भी अपने नाम करने में सफल रहे थे। हालांकि, उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद भी पंजाब की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम लिया। डिकॉक ने इस सीजन 16 मैचों में 140.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 503 रन बनाए और वो मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे। वॉन ने अपनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड का नाम लिया।