Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Microsoft के CEO सत्या नडेला के बेटे का निधन, 26 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कॉर्प के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला की सोमवार को मौत हो गई।

जैन नडेला सेरेब्रल पाल्सी बीमारी (cerebral palsy disease) से ग्रसित थे और उनकी उम्र महज 26 साल थी। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक्सीक्यूटिव स्टाफ को एक ईमेल में इसकी जानकारी दी।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने सीएए पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया दुखद

सत्या नडेला 2014 से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं। उनके बेटे का इलाज चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में चल रहा था। जैन की मौत के बाद हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, ‘जैन को म्यूजिक की पसंद के लिए याद किया जाएगा। उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे।

सीईओ सत्या नडेला की आय 2018-19 में बढ़कर 4.29 करोड़ डॉलर पर पहुंची

कंपनी ने स्टाफ को भेजे ईमेल में कहा कि सभी शोक संतप्त परिजनों के लिए प्रार्थना करें और उन्हें इससे बाहर आने की प्राइवेसी व स्पेस दें।

Exit mobile version