Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जूनियर स्कूल के छात्रों के लिए 923 व प्राइमरी के लिए 685 रुपए मिड-डे-मील भत्ता जारी

PM Poshan Yojana

PM Poshan Yojana

लॉकडाउन की अवधि में बंद चल रहे सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए सितम्बर से फरवरी तक का मिड डे मील भत्ता जारी कर दिया गया है। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 923 रुपए और कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 685 रुपए दिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव डा काजल ने आदेश जारी कर दिया है। 1.80 करोड़ विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा।

जूनियर स्कूल के बच्चों को 124 दिन का भत्ता (एक सितम्बर, 2020 से नौ फरवरी, 2021 तक) दिया जाएगा। वहीं प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को 138 दिन का भत्ता (एक सितम्बर, 2020 से 28 फरवरी) दिया जा रहा है। कक्षा छह से आठ तक के स्कूल 10 फरवरी और कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खोल दिए गए हैं। उस समय भत्ते पर रोक लगाते हुए उस धनराशि का इस्तेमाल मिड डे मील बनाने के लिए किया गया था। अब राज्य सरकार ने बचे हुए महीनों का भत्ता जारी कर दिया है।

UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, यहां करें आवेदन

इसके अलावा अनाज भी कोटेदार के मार्फत दिया जाएगा। इससे पहले सरकार मार्च से 31 अगस्त, 2020 तक दो चरणों में 76 व 49 दिनों का मिड डे मील भत्ता व अनाज दो चरणों में दे चुकी है। अनाज के लिए प्राधिकार पत्र अभिभावकों को दिया जाएगा जिससे वह कोटेदार से राशन ले सकेगा। वहीं धनराशि बच्चों के खाते में दिया जाएगा।

सरकार ने लॉकडाउन अवधि और गर्मी की छुट्टियों के मिड डे मील का राशन व परिवर्तन लागत की धनराशि बच्चों के खाते में देने का फैसला किया था।

इतना मिलेगा राशन-

जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को- 12.40 किलो चावल, 6.20 किलो गेहूं

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को – 9.20 किलो चावल, 4.60 किलो गेहूं

प्रदेश के स्कूलों में हैं 18019846 विद्यार्थी

प्राइमरी स्कूलों में हैं 1,23,14 652

जूनियर स्कूल में- 57,05194

इस राज्य में एनी स्मार्ट क्लास के जरिए नेत्रहीन बच्चों करेंगे पढ़ाई, पढ़ें पूरी खबर

अभी तक विद्यार्थियों को मिल चुका है इतना-

पहले चरण में-

24 मार्च से 30 जून तक 76 दिनों के लिए

प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 374 रुपए

उच्च प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 561 रुपए

दूसरे चरण में-

एक जुलाई से 31 अगस्त तक 49 दिन के लिए

प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 243.50 रुपए

उच्च प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 365 रुपए

Exit mobile version