Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाल में मध्यावधि चुनाव का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग?

काठमांडू। नेपाल सरकार ने दो चरणों में अप्रैल और मई में मध्यावधि चुनाव कराने का फैसला किया है। नेपाल के 40 जिलों में 30 अप्रैल को शेष 37 जिलों में 10 मई को मध्यावधि चुनाव होंगे।

यह जानकारी मंगलवार को कैबिनेट ने एक विज्ञप्ति में दी है। मध्यावधि चुनाव कराये जाने का निर्णय सोमवार को मंत्रिपरिषद की एक बैठक में तय किया गया। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट ने पहले चरण में प्राेविंस-2, गंडकी, लुम्बनी और कार्नली प्रांतों के 40 जिलों में पहले चरण में 30 अप्रैल को चुनाव कराने का फैसला किया है। दूसरे चरण में प्रोविंस-1, बामती और सुदूरपश्चिम प्रांतों के 37 जिलों में 10 मई को चुनाव कराये जाएंगे।

नीतीश कैबिनेट में शाहनवाज समेत 17 मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ

पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संसद भंग करने को मंज़ूरी दी थी जिसके बाद मध्यावधि चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। संसद भंग किये जाने के बाद नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) भी दो गुटों में विभाजित हो गई। एक गुट का नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री ओली और दूसरे गुट का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और माधव कुमार नेपाल कर रहे हैं।

Exit mobile version