प्रयागराज। औद्योगिक थाना क्षेत्र में आईटीआई टेलीफोन कम्पनी के पास शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
औद्योगिक के भरौहां गांव निवासी राम बरन (55वर्ष) पुत्र दिलराज खेती एवं मजदूरी करके चार बेटों एवं एक बेटी समेत परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी सोना देवी का तीन वर्ष पूर्व ही निधन हो गया।
वर्तमान में वह तीन बेटों के साथ घर पर रहता था। उसका बड़ा बेटा ससुराल में अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार सुबह घर से मजदूरी करने के लिए साइकिल से निकला।
आईटीआई टेलीफोन कम्पनी के पास वह साइकिल खड़ी करके दुकान पर जाने के लिए सड़क पार करने लगा। इसी बीच उसे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के लिए स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय ले जा रही थी, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।