प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुवार शाम गुमटी के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कोई जाहिराना चोंट नहीं दिख रही है।
करेली थाना क्षेत्र के बेनीगंज निवासी राजेन्द्र कुमार कुशवाहा (50) धूमनगंज के ट्रांसपोर्ट नगर में एक गुमटी के सहारे परिवार का भरण-पोषण करता था। गुमटी को लेकर वहीं के कुछ लोगों से गुरुवार शाम मारपीट हो गई।
इस दौरान उसकी गिरने से मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी कि उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि गुमटी को लेकर कुछ लोगों से विवाद के दौरान हुई मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई। शरीर में कोई जाहिराना चोंट नहीं दिख रही है। अब तक परिवार के लोगों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुमटी को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसके शरीर पर कोई जाहिराना चोंट नहीं दिख रही है। उसकी मौत कैसे हुई इस राज से पर्दा अन्त्य परीक्षण के बाद ही उठ पाएगा। हालांकि तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।