Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन विवाद में अधेड़ महिला की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

murder

murder

एक अधेड़ महिला का शव शनिवार को निघासन थाना क्षेत्र के गांव रायपुर दुलाही के एक गन्ने के खेत में मिला। शव के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान मिले। मृतका के भाई ने महिला के देवर व उसके बेटों के खिलाफ जमीन के विवाद को लेकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि गन्ने के खेत में मिली महिला की शिनाख्त गांव की ही रहने वाली महिला फूलकुमारी के रुप में हुई। उसके पति की मृत्यु 40 वर्ष पहले हो गई थी और उसके कोई संतान नहीं थी।

भाजपा सरकार जनता का सहारा बनने के बजाय उस पर बोझ बन गयी है : अखिलेश

ससुराल में तीन एकड़ जमीन थी, जिसे लेकर मृतका का अपने देवर ओमप्रकाश से विवाद चल रहा था। मृतका के भाई महादेव गांव निवासी संतोष कुमार ने लिखित तहरीर देकर ओमप्रकाश व उसके पुत्र पर फूलमती की हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया है।

घटना में उसकी संलिप्तता के सम्बंध में पुलिस पूंछतांछ कर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Exit mobile version