Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद

मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वायुसेना ने बताया कि आज सुबह सेंट्रल इंडिया में एक एयरबेस से कॉम्बेट ट्रेनिंग मिशन के लिए रवाना होने के दौरान मिग-21 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए। वायुसेना ने हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष मंत्री के व्यवहार से क्षुब्ध होकर कार्यवाही की स्थगित

क्या है मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान?

भारतीय वायुसेना ने 1961 में मिकोयान-गुरेबिच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 विमान को हासिल किया था। इसमें एक इंजन और एक सीट है। यह विभिन्न भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है, जो जमीन पर मार करने में सक्षम है। यह विमान लंबे समय तक भारतीय वायुसेना की रीढ़ रही है। इसकी अधिकतम गति 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 23 मिलीमीटर के दो बैरल वाले तोप के साथ चार आर-60 लड़ाकू मिसाइल ले जा सकता है।

Exit mobile version