न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) इस वक्त साउथैंप्टन में मौजूद है। ये मुकाबला 18 जून से शुरू होना है। इससे पहले जहां न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, तो वहीं भारतीय टीम ने भी क्वारंटीन में रहते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों को कई विशेषज्ञों के सुझाव मिलते रहेंगे, लेकिन भारतीय टीम को एक ऐसे दिग्गज से सलाह मिली है, जो कुछ साल पहले तक न्यूजीलैंड का सबसे सफल कोच था और टीम को पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल तक ले गए। कीवी टीम के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को कुछ गुरु मंत्र दिये हैं, जो खिताब जिताने में मदद कर सकते हैं।
दरअसल भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंगल इलेवन में बल्लेबाजी का संयोजन एकदम तय है। ओपनिंग से लेकर छठें नंबर तक का बल्लेबाजी क्रम बिल्कुल तय है। इसके बावजूद ओपनिंग को लेकर अलग-अलग सुझाव आ रहे हैं। टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी पिछले कुछ मुकाबलों से रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर है, लेकिन हेसन ने इसमें एक बदलाव का सुझाव दिया है। हेसन ने ये जरूर माना कि भारतीय टीम प्रबंधन ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं करेगा, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का अनुभव रखने वाले मयंक को मौका दिया जाना चाहिए। पूर्व कीवी कोच ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “वे संभवत: रोहित और शुभमन के साथ उतरेंगे लेकिन मुझे लगता है कि मयंक के नाम पर विचार किया जाना चाहिए। उसने न्यूजीलैंड में उसके आक्रमण का सामना किया है और उसके पास कीवी गेंदबाजों को खेलने का अच्छा अनुभव है।”
आकाश चोपड़ा ने भारतीय खिलाड़ियों की बोनस रकम का किया खुलासा
मयंक अग्रवाल ने पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाये थे। वह भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले चार बल्लेबाजों में शामिल थे। भारत वह सीरीज 2-0 से हारा था। इतना ही नहीं, हेसन ने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर भी भारतीय टीम को सलाह दी। फाइनल मुकाबला मशहूर ड्यूक्स गेंदों से खेला जाएगा, जिनसे अधिक स्विंग और मूवमेंट मिलता है। इसके बावजूद हेसन मानते हैं कि मैच में स्पिनरों की भी अहम भूमिका होगी। इसको ही ध्यान में रखते हुए हेसन ने कहा, ”वे (अश्विन और जडेजा) वास्तव में भारत को अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं। इसका मतलब है कि आपके पास पांच मुख्य गेंदबाज होंगे जिससे आप दायें हाथ के बल्लेबाजों और बायें हाथ के बल्लेबाजों पर समान रूप से आक्रमण कर सकते हो। यह नहीं भूलना चाहिए कि न्यूजीलैंड की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।”