Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माइक हेसन : यूएई की पिचों पर कितने रनों का स्कोर रहेगा चुनौतीपूर्ण

IPL UAE tracks Score

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर

दुबई| रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) को कोच माइक हेसन ने कहा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दुबई और अबुधाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। आईपीएल के पिछले सत्रों में इस टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में काफी रन बने है, लेकिन हेसन ने कहा कि उन्होंने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है जो इस दौरान गेंदबाजी करेंगे।

वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में लागत कटौती की कैंची चलने की संभावना

हेसन ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ”यहां कुछ मैदानों पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा। यहां अलग माहौल होगा। चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) बल्लेबाजी के शानदार है और वहां सीमा रेखा छोटी है जिससे बड़ा स्कोर बनता है।” उन्होंने कहा, ”हां कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी। यह हालांकि कई चीजों पर निर्भर करता है। अबुधाबी की तुलना में बाकी के दोनों मैदानों (दुबई और शारजाह) में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि वहां गेंद गेंद ‘स्किड करेगी। हमें हर दिन की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा।”

हेसन ने कहा कि अबुधाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा। उन्होंने कहा, ”अबुधाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा।

गलती से दूसरे के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर हो गया पैसा, तो ऐसे पाएं वापिस

टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

Exit mobile version