शिमला। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के आज दोपहर हल्के झटके महसूस किए गए जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.1 मापी गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि भूकम्प का झटका दोपहर एक बजकर 41 मिनट और 21 सैकिंड पर महसूस किया गया तथा इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।
महेश भट्ट से हुई 2 घंटे तक पूछताछ, दर्ज कराया अपना बयान
भूकम्प से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र चम्बा की सीमा पर 32.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.35 डिग्री पूर्वी देशांतर तथा जो जमीन की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था। उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकतर हिस्से उच्च भूकम्प संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं।