नई दिल्ली| मिलिंद सोमन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। न्यूड फोटो को लेकर विवादों में घिरने के बाद मिलिंद ने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। अब उन्होंने अपना एक फोटो और एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह शर्टलेस होकर उल्टा खड़े होते हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी एक स्माइल करते हुए फोटो शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा, बिना उल्टे के बिना कुछ सीधा नहीं होता।
मिलिंद के इस वीडियो और फोटो को उनकी पत्नी अंकिता ने शूट किया है। मिलिंद के इस पोस्ट पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। फैन्स उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि मिलिंद ने हाल ही में अपने 55वें बर्थडे के मौके पर बीच पर न्यूड रनिंग करते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा था, हैप्पी बर्थडे टू मी।