Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बालिका वधु फेम अविका के जन्मदिन पर मिलिंद ने लिखा रोमांटिक पोस्ट

Milind wrote a romantic post on the birthday of Balika Vadhu fame Avika

Milind wrote a romantic post on the birthday of Balika Vadhu fame Avika

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो बालिका वधु की आनंदी के रूप में मशहूर हुईं अविका गोर 30 जून को अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। अविका के बर्थडे के मौक़े पर उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने एक बेहद रोमांटिक पोस्ट उनके नाम की है। इस पोस्ट में मिलिंद ने लिखा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्हें अविका के बॉयफ्रेंड के नाम से जाना जाता है। इस पोस्ट पर अविका ने भी रिएक्ट किया है।

अविका और मिलिंद रिलेशनशिप में हैं। अपनी पोस्ट में मिलिंद ने लिखा- मुझे नहीं पता कि मैं इतना ख़ुशनसीब कैसे हो गया कि तुम्हारे जैसे शानदार इंसान का साथ मिला। काश, यह दुनिया तुम्हारी अच्छी बातें देख पाता। तुम्हें हमेशा इस बात का ख़्याल रखती हो कि तुम्हारे आस-पास के लोग ख़ुश रहें, जो बहुत ख़ूबसूरत बात है।

तुम ऐसे लोगों को भी पूरा सम्मान देती हो, जो तुम्हें चोट पहुंचाते हैं। अपने काम के लिए तुम्हारे अंदर जज़्बा है। मैं ऐसी कई अच्छी बातें लिख सकता हूं, लेकिन मैं बस कहना चाहता हूं- मैं सोलमेट्स में यक़ीन नहीं करता, लेकिन… तेरी नज़रों ने दिल पे किया वो असर…

फिल्म पठान की शूटिंग में शामिल हुए जॉन अब्राहम, फोटोज हुई वायरल

मिलिंद आगे लिखते हैं- तुमसे मिलने से पहले मैं मिलिंद चंदवानी था, एक सोशल वर्कर या सिर्फ़ कोई इंसान, जिसे रोडीज़ रियल हीरोज़ में रियल हीरो कहा गया। अब, मैं अक्सर तुम्हारे नाम से पहचाना जाता हूं, अविका गोर का बॉयफ्रेंड, और बहुत सारे लोगों को लगता होगा कि इससे मुझे तकलीफ़ होती है, लेकिन मुझे सिर्फ़ गर्व महसूस होता है। मुझे तुम पर गर्व है और तुम्हारे साथ रहने में गर्व है। इसलिए मुझे ख़ुशी है कि तुम्हारा जन्म हुआ। एक बार फिर तुम्हें जन्म दिन की ख़ूब मुबारकबाद, मेरे प्यार। मिलिंद की इस पोस्ट पर अविका ने लिखा कि ख़ुशी के आंसू आ गये।

 

Exit mobile version