प्रतापगढ़। जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में राइस मिल संचालक एक युवक की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गई। सोमवार को सुबह मिल संचालक का खून से लथपथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने का निर्देश पुलिस को दिया वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के काछा गांव में लोनी नदी के पास दुबे का पुरवा से कुटुलिया संपर्क मार्ग नाले के समीप पास मनोज यादव (35) निवासी काछा जो आटा चक्की और आरा मशीन मिल चलाता था। मनोज की गला रेत कर हत्या कर दी गई।हत्या करने के बाद बदमाश सड़क किनारे शव को फेंक कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को रात घर से खाना खाने के बाद मनोज मिल पर चला गया और रात में वापस घर नहीं लौटा। सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ मिल के पास तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी गयी।आरा मिल संचालक की हत्या से सनसनी फैल गई।अज्ञात बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से बदमाशों का हौसला बुलंद हो गया है।