Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों हड़पें, प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Fraud

धोखाधड़ी

लखनऊ। दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाजों ने लाखों रुपये हड़प लिये। पीड़ित ने विभूतिखंड कोतवाली में प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

देवरिया तवक्कलपुर निवासी अलीमुल्लाह के मुताबिक जनवरी महीने में उन्हें एजेंसी की तरफ से एक मैसेज भेजा गया था। जिसमें खाड़ी देश में नौकरी लगवाने के साथ ही वीजा दिलाने का जिक्र था। मैसेज में दिए गए नम्बर पर कॉल कर अलीमुल्लाह ने पूछताछ की।

उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति पर करीब 35 हजार रुपये का खर्च आता है। प्लेसमेंट एजेंसी में उनकी तरह दर्जनों की संख्या में लोग आए हुए थे। कम्पनी के आरिफ खान, वसीम खान और अंशु तिवारी है। जिन्होंन ने दुबई जाने के लिए मेडिकल चेकअप से लेकर वीजा दिलाने तक का भरोसा दिया था। झांसे में फंस अलीमुल्लाह ने रुपये जमा कर दिए।

लोकसभा में किशोर न्याय बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण संशोधन विधेयक पेश

उनके साथ करीब 41 अन्य लोगों ने भी रुपये जमा किए थे। आरिफ और उसके साथियों ने मेडिकल चेकअप कराने के बाद सबको 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने के लिए कहा था। अलीमुल्लाह साथियों संग एयरपोर्ट पहुंच गए। वह लोग इंतजार करते रहे। मगर, प्लेसमेंट एजेंसी का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। इस बीच दुबई जाने वाले लाइट चली गई।

जिसके बाद उन्हें शंका हुई। फोन मिलाने पर आरिफ, अंशु और वसीम ने कॉल रिसीव नहीं की। अलीमुल्लाह साथियों संग लखनऊ लौट आए। शुक्रवार को कंपनी के ऑफिस पहुंचने पर उन्हें ताला लटकता मिला। जिस पर अलीमुल्लाह और उनके साथी हंगामा करने लगे। सूचना पर विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची। अलीमुल्लाह की तरफ से दी गई तहरीर पर शनिवार को विभूतिखंड कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version