लखनऊ। बंथरा इलाके में गुरुवार रात बेखौफ चोरों ने एक किसान के मकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने यहां तीन कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखी अलमारी खंगाली और कमरों के अंदर लाखों रुपए कीमत के गहने और हजारों रुपए की नकदी व कपड़ों से भरी रखी चार संदूकें उठा ले गए।
सुबह घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस के साथ ही फिंगरप्रिंट विशेषण और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। काफी देर तक छानबीन करने के बाद फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए कुछ नमूने ले लिए हैं। फिलहाल पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस चोरों का सुराग लगा रही है। बंथरा के सहिजनपुर गांव निवासी किसान नन्हक्के रावत गांव के बाहर मकान बनाकर परिवार सहित रहता है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपत्नी लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
नन्हक्के के मुताबिक गुरुवार रात वह परिवार सहित घर के आंगन में, जबकि उसके मां-बाप घर के बाहर सो रहे थे। इसी बीच मकान के पीछे की बाउंड्री वाल फाँद कर घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने मकान के अंदर तीनों कमरों के ताले तोड़ दिए और कमरे के अंदर रखी अलमारी व संदूकों को आराम से खंगाला। यही नहीं बताते चोर कमरे में रखी 4 संदूकें भी अपने साथ उठा ले गए।
शुक्रवार सुबह जब घर के सदस्य सो कर उठे तो कमरों के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। बाद में कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली होने के साथ ही सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला। जबकि चार संदूकें वहां से गायब मिली। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उधर चोरी होने की भनक लगते ही तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वह काफी दूर तक आसपास संदूके तलाशने लगे।
तभी नन्हक्के के घर से करीब 700 मीटर दूर लखनऊ- कानपुर रेलवे पटरी के किनारे एक गेहूं के खेत में चारों संदूक खाली पड़े मिले। संदूकों के ताले टूटे होने के साथ ही उनमें रखे कीमती कपड़े वहीं पर बिखरे पड़े मिले। जबकि उसमें रखे करीब 3 लाख रुपए कीमत के गहने और 10 हजार रुपये की नकदी गायब थी। वहीं आरोप है कि सूचना पाकर काफी देर बाद पहुंचे बंथरा थाने के हरौनी पुलिस चौकी प्रभारी कुछ ही देर में मौके की जांच पड़ताल कर वापस लौट गए।
बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल करने के बाद फॉरेंसिक टीम ने संदूको और अलमारी से उंगलियों के नमूने एकत्र कर लिए और जांच के लिए भेज दिया है। उधर इस मामले में पुलिस पीड़ित किसान से तहरीर लेकर चोरों का सुराग लगा रही है।
सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल विश्व में फैला रहा अपनी खुशबू, देश-विदेश में बढ़ी मांग : मौर्य
इस मामले को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गस्त ना होने के कारण क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि रात के 11 बजे ही हरौनी पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी गायब हो जाते हैं। उनका कहना है कि जब हरौनी पुलिस चौकी पर ही रात में सन्नाटा पसर जाता है तो क्षेत्र के गांव में पुलिस गश्त के क्या हाल होंगे ? इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।