Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गल्ला कारोबारी की आढ़त से ताला तोड़कर लाखों की चोरी

steal

Steal

कानपुर। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के उस्मापुर केशव नगर में गल्ला कारोबारी के आढ़त में शुक्रवार रात आलमारी और लाकर का ताला तोड़कर नकदी व सोने चांदी के सिक्के समेत लाखों का माल चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस व्यापारी से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कलक्टरगंज के उस्मानपुर केशव नगर निवासी संजीव की भंडारी भवन की पहली मंजिल पर गल्ले का आढ़त है। शुक्रवार रात वह दुकान बंद करके घर चला गया।

जहां चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर 9.75 लाख नगद एवं भगवान के चित्र वाले दो सोने और 25 चांदी के सिक्के सहित लाखों की सम्पत्ति उठा ले गए। शनिवार सुबह व्यापारी बिल्डिंग पर पहुंचे तो ताला टूटा देखा तो मामले की जानकारी व्यापारी को दी। खबर मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से तहरी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वहां आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। इस दौरान पुलिस एक संदिग्ध चिन्हित किया है।

Exit mobile version