Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिजिटल पहल की श्रेणी में उप्र के माइन मित्रा को मिला प्लैटिनम अवार्ड

Mine Mitra Portal

Mine Mitra Portal

लखनऊ। डिजिटल इंडिया एवार्ड्स-2022 (Digital India Awards) के विजेताओं में उत्तर प्रदेश के खनन विभाग के माइन मित्रा पोर्टल (Mine Mitra Portal) को प्लैटिनम अवार्ड (Platinum Awards) मिला है। विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा शनिवार को उप्र की खनन निदेशक डॉ रोशन जैकब व उनकी टीम को यह पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग विपिन कुमार जैन, संयुक्त निदेशक खनन अमित कौशिक भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने खनन निदेशक डॉ रोशन जैकब को प्लैटिनम एवार्ड देकर किया सम्मानित किया। भारत सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने हेतु डिजिटल इंडिया अवार्ड्स दिए जाते हैं।

उप्र के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई-सर्विसेज, परिवहन प्रपत्र निर्गमन, सर्विलांस, मिनरल मार्ट इत्यादि व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए माइन मित्रा पोर्टल डेवलप किया गया। माइन मित्रा सिस्टम (Mine Mitra Portal) को खनन प्रक्रिया में लागू करने से खनन प्रक्रिया सरल और सहज हुई है। इससे अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगा है, साथ ही पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आयी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि खनन व्यापार करने में आसानी के लिए डिजिटल पहल की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के माइन मित्रा को प्लैटिनम एवार्ड के लिए चुना गया था। भारत सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने हेतु डिजिटल इंडिया अवार्ड्स-2022 के विजेताओं की घोषणा पिछले माह की गयी थी, जिसके तहत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कैटेगरी में उप्र के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई-सर्विसेज, परिवहन प्रपत्र निर्गमन, सर्विलांस, मिनरल मार्ट इत्यादि व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन में समय, लागत एवं प्रयासों को कम करके महत्वपूर्ण प्रभाव लाने हेतु विकसित किये गए माइन मित्रा पोर्टल को प्लैटिनम एवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसी कैटेगरी में ओड़िसा राज्य के ई आबकारी को गोल्ड एवं पंजाब राज्य के इन्वेस्ट पंजाब को सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ है।

 राम मंदिर के परकोटे में कांस्य पर उकेरे जाएंगे प्रसंग, स्तंभों पर बनेंगी 6400 मूर्तियां

प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को उसकी डिजिटल पहल के नेशनल लेवल पर विजेता के रूप में चुना गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मन्शा के अनुसार उनके दिशा निर्देशन में खनिज प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सुगम व सुलभ बनाने के लिए खनिज विभाग की पूरी टीम द्वारा पिछले तीन साल में ढांचा तैयार किया गया और प्रत्येक अप्लीकेशन को विकसित कर माइन मित्रा का रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम में जन सुविधाओ, प्रवर्तन, उद्यमियों के लिए सुविधा और यूपी मिनरल मार्ट एक छतरी के नीचे एक प्लेटफार्म से जोड़ा गया है। इसमें विभागीय टीम के अलावा तकनीकी सहयोग एनआईसी व यूपी डेस्को का प्राप्त हुआ है।

Exit mobile version