Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे मिनी स्टेडियम : योगी

yogi

cmo ने जारी की 29 अधिकारियों के खिलाफ नोटिस

उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के अभ्‍यास के लिए ग्रामीण इलाकों में मिनी स्‍टेडियम का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उनको राष्‍ट्रीय-अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मंच दिलाने के लिए सभी 75 जिलों में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

भारत VS इंग्लैंड : कुछ समय बाद कराया जा सकता है रद्द किया हुआ टेस्ट मैच

ग्रामीण प्रतिभाओं को तलाशने और निखारने के जरूरी मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी में 20 मिनी स्‍टेडियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी तीसरी किश्त जारी कर दी गयी है। इसमें एक मिनी स्टेडियम बन कर तैयार हो चुका है।

एलियंस के साथ आ सकते हैं खतरनाक वायरस, अध्ययन जारी!

इसके अलावा सरकार 30 और मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य करा रही है जिसमें 17 मिनी स्‍टेडियम को निर्माण के लिए जारी की गई प्रथम किश्‍त का उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलने के बाद दूसरी किस्‍त दी गयी है जबकि 12 स्‍टेडियम को दूसरी किस्‍त और एक नए ग्रामीण मिनी स्‍टेडियम के लिए प्रथम किस्‍त जारी की जा चुकी है।

Exit mobile version