Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री अनिल राजभर ने दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

anil rajbhar

anil rajbhar

उत्तर प्रदेश के मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अनिल राजभर ने गुरुवार को वाराणसी सर्किट हाउस से दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर सर्किट हाउस से रवाना किया।

गौरतलब हो कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के सभी विकास खण्डों व शहरी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु दिव्यांग रथ नाम से एक प्रचार गाड़ी का शुभारम्भ किया गया है।

प्रचार गाड़ी के प्रबंधन में गैर सरकारी संगठन नयी सुबह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा दिव्यांग हितार्थ अपनी योजनाओं (दिव्यांग/ कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग निर्माण/सहायक उपकरण वितरण, दुकान निर्माण/संचालन, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, शल्य चिकित्सा अनुदान एवं काक्लियर इम्प्लांट सर्जरी) को जन-जन तक पहुंचाने हेतु व्यापक अभियान चलाया गया है।

इसी कड़ी में गैर सरकारी संगठनों को जोड़कर योजनाओं के प्रचार प्रसार व जनजागरूकता के लिये दिव्यांग रथ को रवाना किया जा रहा है। प्रचार गाड़ी में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की योजनायें जैसे-सुगम्य भारत अभियान, यू0डी0आई0डी0 कार्ड एवं राष्ट्रीय न्यास की योजनाओं सहित सभी का पम्पलेटस व पंजीकरण फार्म भी रखे गये हैं।

Exit mobile version