नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने अपनी विधानसभा लखनऊ पूर्व में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिये दवाओं का नया स्टॉक भेजवाया है।
लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन अपने क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद फिक्रमंद है। विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं के माध्यम से आशुतोष टंडन लोगों के बीच व्याप्त समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
उप्र में पशु स्वास्थ सेवा विस्तार के लिए पांच करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत
दवाइयों की किट का स्टॉक को लखनऊ पूर्व विधानसभा में भाजपा पदाधिकारियों के माध्यम से बाँटने की व्यवस्था कर श्री टंडन एक-एक पदाधिकारी से बातचीत कर रहे हैं। किसी भी परिवार में संक्रमित व्यक्ति के मिलने पर उसकी सूचना मिलते ही मंत्री के प्रतिनिधि उसके घर जाकर हर संभव सहयोग कर रहे हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के अलावा मंत्री आशुतोष टंडन से जुड़ी हुई कई सामाजिक संस्थाएं भी लखनऊ पूर्व विधानसभा में जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटी हुई है। संस्थाएं भोजन पैकेट से लेकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तक का सहयोग कर रही हैं।