Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री महेंद्र सिंह ने अभियंताओं को दी बधाई, ईमानदारी से कार्य करने के लिए किया प्रेरित

उत्तर प्रदेश में लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं को तेज गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को विभाग में 15 सहायक अभियंताओं (कृषि, सिविल, यांत्रिक) और पांच नवप्रोन्नत अधिशासी अभियंताओं की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर नियुक्ति पाने वाले अभियंताओं को उनकी जिम्मेदारी और कार्यों से परिचित कराया गया।

विधान भवन के कक्ष संख्या 8 में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने नव नियुक्त अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र पाकर युवा इंजीनियरों के चेहरों पर सफलता की मुस्कान बिखर गई। इन अभियंताओं का चयन लोक सेवा आयोग की ओर से किया गया है।

नियुक्ति पाने वाले अभियंताओं को बधाई देते हुए जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि विभागीय कार्यों को समय से और पूरी ईमानदारी से करना ही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिये, जिससे जनता को जल्द विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके और सरकार की छवि भी बेहतर बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में जो भी कार्य एवं दायित्व मिले उसको पूरी मेहनत से करना चाहिये।

यूपी बोर्ड के अंक सुधार का परीक्षाफल वेबसाइट पर अपलोड

कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, नमामि गंगे और जलापूर्ति के विशेष सचिव राजेश कुमार पाण्डेय समेत विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version