Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री नंदगोपाल नन्दी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नोएडा में ली

nand gopal nandi

nand gopal nandi

उत्तर प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अकेले जून महीने में सरकार का लक्ष्य 90 लाख से 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है। लखनऊ में सबसे ज्यादा अब तक 9.16 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। गौतमबुद्धनगर में 6.19 लाख, कानपुर नगर में 5.88 लाख, प्रयागराज में 5.76 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

यह बातें उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरूवार को नोएडा स्थित हॉस्पिटल में कोविड-19 का दूसरा डोज लगवाने के उपरांत कही। इन दिनों मंत्री नन्दी भ्रमण पर हैं। उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा भी की। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके अवश्य लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

प्रदेश में कोरोना के 25, 546 एक्टिव केस, रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हुई : सहगल

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक जून से प्रदेश के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का आगाज हो चुका है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए योगी मॉडल की पूरे देश में ही नहीं विश्व में चर्चा है। डबल्यूएचओ ने भी योगी मॉडल की प्रशंसा की है। इस अवसर पर फोर्टिस हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर हरदीप सिंह, डॉ. बीडी पांडेय और सिद्धार्थ निगम से चर्चा हुई।

यह जानकारी मंत्री के मीडिया सलाहकार बालाजी केसरवानी ने देते हुए बताया कि एक मई को मंत्री नन्दी ने प्रयागराज के डफरिन हॉस्पिटल में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण अभियान की शुरुआत करने के बाद कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था।

Exit mobile version