Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री नंदी ने ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस‘ पर पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को दी शुभकामनाएं

Nand Gopal Nandi

Nand Gopal Nandi

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज अपने एक संदेश में कहा कि कोरोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह किये बिना पत्रकार निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार बंधुओं एवं बड़े भाईयों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभ कमानाएं देता हूं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षिक उत्थान में पत्रकारिता और पत्रकारों का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे हमेशा की भान्ति समाज की समस्याओं को रखने और उनके निराकरण में तथा देश व समाज के विकास व उत्थान में अपना योगदान देते रहेंगे।

31 मई को जारी रहेगा प्रदेशव्यापी कोरोना कर्फ्यू, 01 जून से लागू होंगे नए नियम

श्री नंदी ने कहा कि देश के विकास को गति देने व तमाम कमियों को अपनी लेखनी के माध्यम से वर्तमान समय में कोविड संक्रमण काल में भी पत्रकार जगत ने अपने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर लोगों में जनचेतना पैदा करने का काम किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं, जिसके लिये मैं उन्हें बधाई और शुभ कामनाएं देता हूं।

Exit mobile version