Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री नन्दी ने मई में 10,000 लोगों से किया वर्चुअल संवाद, लोगों से लेते रहे हालचाल

nandgopal nandi

nandgopal nandi

उ0प्र के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक उड्डयन एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने कोरोना काल में भी लोगों से वन टू वन संवाद एवं उनका कुशल क्षेम जानने का सिलसिला जारी रखा। कोरोना संक्रमण ने लोगों को घर में ही रहने को मजबूर किया तो मंत्री नन्दी ने वर्चुअल संवाद के जरिए उन लोगों से अपना जुड़ाव बरकार रखा।

वर्चुअल संवाद के दौरान मंत्री श्री नन्दी जहां व्यापारियों, आम लोगों का कुशलक्षेम पूछते रहे, वहीं कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित भी करते रहे। उन्होंने सेवा भाव के तहत लोगों की सेवा में जुटे लोगों के हौसले को बढ़ाया, वहीं जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद भी किया।

डॉ. दिनेश शर्मा ने बड़े मंगल के अवसर पर मास्क, सेनेटाइजर और भाप की मशीन वितरित की

मंत्री श्री नन्दी ने आज चैक मण्डल में सेक्टर जवाहर स्क्वायर चैक (शहर दक्षिणी, प्रयागराज) के लोगों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संवाद किया, जिसमें कोरोना महामारी को लेकर जन-जन को जागरूक करने व जन-सेवा को लेकर उन्हें प्रेरित कर हर सम्भव मदद पहुँचाने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version