Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह ने जनरेटर खरीदने के लिये दिए 11 लाख रुपये

Minister of State for Agriculture Lakhan Singh

Minister of State for Agriculture Lakhan Singh

औरैया जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री एवं दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने अपनी क्षेत्रीय विकास निधि से 125 केवीए जनरेटर खरीदने के लिए 11 लाख रुपए दिए हैं।

कृषि राज्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जिले में आरटीपीसीआर की लैब व कोविड फैसिलिटी का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए पावर बैक पर्याप्त नहीं है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता का निधन, PGI में चल रहा था इलाज

आरटीपीसीआर लैब व कोविड फैसिलिटी संचालन के लिए 125 केवीए जनरेटर की अति आवश्यकता बताई गई है। इसलिए 125 केवीए जनरेटर के लिए हमारी क्षेत्रीय विकास निधी से जनरेटर खरीदे जाने के लिए 11 लाख रुपए निर्गत करने के निर्देश दिए।

मालूम हो कि, जनपद के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने इटावा, कन्नौज के सांसदों सहित राज्यसभा सांसद, बिधूना, दिबियापुर के जनप्रतिनिधियों से तीसरी लहर से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग में मरीजो की सुविधाओं के लिए उपकरण खरीदने में पत्र लिखकर सहयोग करने की अपील की थी।

Exit mobile version