Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री एस राजन सिंह ने कहा- मणिपुर के स्कूलों, कॉलेजों में संस्कृत पढ़ाई जाएगी

Education Minister of Manipur

मणिपुर के शिक्षा मंत्री

इंफाल| मणिपुर के शिक्षा मंत्री एस राजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि संस्कृत विषय को राज्य के चयनित स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। सिंह ने कांगपोक्पी जिले के चारहजारे स्थित संनातन संस्कृत विद्यालय में मंत्रिमंडलीय टीम के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में इस आशय की बात कही।

साइकिलिंग करते युजवेंद्र चहल ने कुलदीप-पंत संग शेयर की फोटो

उन्होंने कहा कि मणिपुर विश्वविद्यालय भी संस्कृत पर एक विभाग खोलने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संबंधित प्राधिकरण से संपर्क किया जाएगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सनातन संस्कृत विद्यालय, चारहजारे का मौजूदा बुनियादी ढांचा और भवन को पुनर्निर्मित किया जाएगा।

इस संबंध में शिक्षा आयुक्त, शिक्षा निदेशक और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का भी निदेर्श दिया गया।

Exit mobile version