इंदौर| मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि तकनीकी शिक्षण संस्थाएं आधुनिक तकनीकों एवं उद्योगों की जरूरत के मान से पाठ्यक्रम संचालित करें।
मंत्री सखलेचा ने इंदौर में गोविंददास सेक्सरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान द्वारा नई स्टार्ट-अप पॉलिसी एवं नई एजुकेशन पॉलिसी-2020 का कल विमोचन करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों को सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें, जिससे युवा विशेषज्ञता हासिल कर पाएं।
किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने को सरकार तैयार : अमित शाह
उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए भी मदद करें। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश एवं आत्मनिर्भर इंदौर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। तकनीकी शिक्षण संस्थान समय की जरूरत के मान से नए शोध करें, सरकार उन्हें पर्याप्त मदद उपलब्ध कराएगी। तकनीकी शिक्षा के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयास निश्चित ही सफल होंगे।