Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री उदय सामंत : अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के तौर-तरीकों की जल्द होगी घोषणा

Minister Uday Samant

मंत्री उदय सामंत

मुंबई| महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के तौर-तरीकों की घोषणा सोमवार को की जाएगी।

प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी गहरी बेहोशी में

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि अंतिम वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा कराए प्रोन्नत नहीं किया जा सकता। संवाददातताओं से बातचीत में सामंत ने कहा, ”स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षा कैसे कराई जाएगी, इस संबंध में सोमवार को हम अपना पहला फैसला घोषित करेंगे।

उन्होंने कहा, ” विद्यार्थियों की सुरक्षा सार्वेच्च है और उनकी सुरक्षा से समझौता किए बिना फैसला लिया जाएगा। सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभाग को सभी एहतियातों के साथ साधारण तरीके से परीक्षा कराने को कहा है।

Poco X3 इन फोन को देगा चुनौती, 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ होगी फास्ट चार्जिंग

मंत्री ने कहा कि किस तरह परीक्षा कराई जाए, इस पर सिफारिश देने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुहास पेडणेकर के नेतृत्व में छह सदस्यीय समिति गठित की गई है। गौरतलब है कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को आधार बनाकर परीक्षा कराने का विरोध किया था।

Exit mobile version