देहरादून। चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के दौरान आ रही अव्यवस्थाओं की खबरों पर उत्तराखंड सरकार हरकत में आ गई है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा (Badrinath-Kedarnath Yatra) सुविधायुक्त बनाने और वहां के व्यवस्था पर नजर रखने के लिए दो कैबिनेट मंत्री को नामित किया गया है।
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के दृष्टिगत, तीर्थ यात्रियों के आवागमन को सुगम और सुविधायुक्त बनाने और सभी व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिये कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत को केदारनाथ धाम और सुबोध उनियाल को बदरीनाथ धाम के लिये नामित किया गया है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यह निर्णय लिया।
चार धाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य दिशा निर्देश जारी
सचिवालय में अधिकारियों की एक बैठक में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की और अधिकारियों को चार धाम यात्रा में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए। शौचालयों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह हम सभी का दायित्व है। उन्होंने चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।