Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री के पीएसओ और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच मारपीट, पुलिस ने कराया समझौता

Bowler beats umpire for giving wide ball

Bowler beats umpire for giving wide ball

लखनऊ। विभूतिखंड इलाके के सिंगापुर मॉल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार दोपहर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा के पीएसओ अनिल सिंह और पेट्रोल पंप कर्मी के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई।

पेट्रोल पंप कर्मी ने स्थानीय पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया। वहीं, स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता होने की बात कही है।

प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड के मुताबिक, गुरुवार दोपहर बाद मंत्री मोहसिन रजा के पीएसओ अनिल सिंह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए थे। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी से उनकी फुटकर पैसे को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई। शोर-शराबा सुनकर अन्य पेट्रोल पंप कर्मी मौके पर आ गए। इस दौरान दोनों के बीच रुक-रुक कर एक दूसरे पर वार का दौर चलता रहा।

महाशिवरात्री पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक

हालांकि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज में तस्वीरें कैद हो गई। इतना ही नहीं कर्मी ने पीएसओ को मारने के लिए पंप की नाजिल तान दी तो दूसरी ओर पीएसओ अनिल सिंह चप्पल निकाल कर हमलावर होते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद पंप कर्मी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस मंत्री के प्रभाव में आकर अनदेखी कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। हालांकि देर शाम दोनों पर सुलह समझौता के लिए तैयार हो गए हैं।

Exit mobile version