Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होंगे मंत्री पुत्र आशीष मिश्र 

Lakhimpur violence

Lakhimpur violence

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के चर्चित तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र को अपराध शाखा ने शनिवार सुबह 11 बजे पेश होने की नोटिस चस्पा की है।

क्राइम ब्रांच ने गुरूवार को भी आशीष मिश्र के आवास के बाहर एक नोटिस चस्पा कर आज सुबह दस बजे तक पुलिस लाइन में पेश होने का आदेश दिया था। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी आशीष हाजिर नहीं हुये जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शुक्रवार को मन्त्री के आवास पर एक नोटिस पुनः चस्पा करके शनिवार को सुबह 11 बजे तक घटना के सम्बन्ध मे साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

आज दिन भर आशीष मिश्र के नेपाल चले जाने की चर्चा बनी रही। बाद मे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने सफाई देते हुये कहा कि उनका पुत्र आशीष के लखीमपुर के आवास मे मौजूद है और कल शनिवार को सुबह निर्धारित समय पर पुलिस के समक्ष पेश हो जायेगा। इस बयान के बाद नेपाल की चर्चा पर विराम लग गया।

इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक किसान लवप्रीत सिंह और दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिजनो से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया।

Exit mobile version