Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिलाओं को स्थायी कमीशन देने के लिए जारी किया, रक्षा मंत्रालय ने नया नोटिफिकेशन

महिलाओं को स्थायी कमीशन

महिलाओं को स्थायी कमीशन

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रक्षा मंत्रालय ने सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके तहत‌ अब सेना की दस (10) कॉम्बेट-सपोर्ट आर्म्स में स्थायी कमीशन मिल सकेगा यानि वे 20 साल से ज्यादा तक अपनी सेवाएं दे सकेंगी और कर्नल रैंक तक पहुंचकर यूनिट की कमान भी संभाल सकती हैं।

भारतीय सेना के प्रवक्ता, कर्नल अमन आनंद के मुताबिक, इस वक्त जो अस्थायी कमीशन प्राप्त महिलाएं सेना में कार्यरत हैं, उनके लिए एक बोर्ड स्थापित किया जा रहा है। इस बोर्ड का इंटरव्यू पास करके शॉर्ट सर्विस कमीशन से सेना में चुनी गई महिलाएं स्थायी कमीशन प्राप्त कर सकेंगी। रक्षा मंत्रालय की नई अधिसूचना के तहत थलसेना की दस विंग ऐसी हैं जिनमें अब महिलाएं स्थायी कमीशन प्राप्त कर सकेंगी।

एजुकेशन कोर मेडिकल और नर्सिंग कोर में महिलाओं को 90 के दशक में ही स्थायी कमीशन मिल गया था। सेना में स्थायी कमीशन के लिए कुछ महिला सैन्य अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

पाकिस्तान-चीन का खेल अब खत्म, भारत की खतरनाक मिसाइल से मजबूत होगा राफेल

इसके बाद कोर्ट ने शॉर्ट सर्विस कमीशन से सेना में चुनी गई महिलाओं को स्थायी कमीशन देना का आदेश दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सेना पर छोड़ दिया गया था कि किन-किन कोर और विंग में महिलाओं को परमानेंट कमीशन दिया जा सकता है।

सेना ने अब महिलाओं को कॉम्बेट-आर्म्स यानि इंफेंट्री, आर्मर्ड, आर्टलरी (तोपखाना) और मैकेनाइज्ड इंफेंट्री को छोड़कर महिलाओं को अधिकतर विंग्स में स्थायी कमीशन दे दिया है। एविएशन, एयर-डिफेंस, सिग्नल्स, इंटेलीजेंस आदि में की जा सकती हैं।

रक्षा मंत्रालय ने जो नया नोटिफिकेशन जारी किया है वो अधिकारी स्तर की महिलाओं के लिए है। जवान यानि एनसीओ और जेसीओ रैंक के लिए महिलाओं अभी सिर्फ सेना की पुलिस कोर में ही भर्ती हो सकती हैं।

वायुसेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन के साथ कॉम्बेट रोल भी मिल चुका है और वे फाइटर जेट्स भी उड़ा सकती हैं। कोर्ट के आदेश पर महिलाओं को नौसेना में भी स्थायी कमीशन मिल चुका है लेकिन वॉरशिप यानि युद्धपोत पर तैनात होने की इजाजत अभी तक नहीं मिल पाई है।

नौसेना में महिलाएं पायलट से लेकर एयरक्राफ्ट में वैपनरी-ऑफिसर यानि मिसाइल दागने की भूमिका निभा रही हैं।

Exit mobile version