नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने माफिया डॉन रहे अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर की गई हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया है कि पत्रकारों की रक्षा व सुरक्षा को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने रविवार को एसओपी (SOP) तैयार करने का फैसला किया है।
माफिया ब्रदर्स की हत्या के पीछे ना ‘पाक’ मंसूबा
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात कुछ अपराधी पत्रकार बनकर पुलिस हिरासत में मेडिकल जांच के लिये जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या कर दी। हत्या के समय अतीक और उसका भाई पत्रकारों से बातचीत कर रहा था। इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं।
