Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मामूली कहासुनी में रिटायर फौजी ने युवक को मारी गोली, मची भगदड़

shot to dead

विधायक की पार्टी में चली गोलियां

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चैरी क्षेत्र में दावत के बीच हुई कहासुनी में एक रिटायर फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से एक व्यक्ति को गोली मार दी जिसके बाद भीड़ ने फौजी की जमकर पिटाई कर दी। गोली लगने से घायल व्यक्ति एवं फौजी को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

चैरी थानाध्यक्ष रामदरश राम ने रविवार को बताया कि शनिवार रात सरबतखानी गांव में रवीन्द्र सिंह के यहां दावत का कार्यक्रम था। दावत के बीच ही एक जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई।

ब्लॉक प्रमुख की धमकी से परेशान अधिवक्ता ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

इसी बीच वहां मौजूद रिटायर फौजी मिथिलेश सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से रवीन्द्र सिंह (60) को गोली मार दी। गोली रवीन्द्र के पेट में लगते ही गांव में भगदड़ मच गई।

गोली मार कर भाग रहे रिटायर फौजी को भीड़ ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर फौजी को भीड़ से किसी तरह मुक्त कराया। दोनो घायलों को भदोही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Exit mobile version