औरैया। जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे पर रविवार को दो कारों (Road Accident) की आपसी भिंड़त में एक कार में सवार छह लोग घायल हो गये थे। घायलावस्था में सभी को समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया था। जहां से गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया था। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
द्विवेदी मार्केट कल्याणपुर कानपुर निवासी प्रशांत द्विवेदी गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार को वह अपनी पत्नी मनोरमा (30 वर्ष) बेटा प्रमन द्विवेदी (8 वर्ष ), बेटी आराध्या (3 वर्ष) सुशील नगर उरई निवासी दोस्त सौरभ कुमार (34 वर्ष) सौरभ की पत्नी प्रभा व चार माह का पुत्र सुप्रम को लेकर कार से कानपुर से गुड़गांव जा रहे थे।
शाम करीब पौने पांच बजे जैसे ही अजीतमल क्षेत्र में लालपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे। तभी कार आगे चल रही लग्जरी कार से जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये और कार सवार सभी लोग गंभीर तरह से घायल हो गये।
घायलावस्था में सभी को हाईवे पुलिस ने समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल चार माह के सुप्रम को सैफई रेफर कर दिया था।
इलाज के लिये ले जाते समय सुप्रम ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बेहाल है। घटना की रिपोर्ट अज्ञात कार चालक के खिलाफ अजीतमल कोतवाली में दर्ज कराई है।