नई दिल्ली : कोलकाता रेप-मर्डर मामले (Kolkata Rape Murder Case) को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन का दौर अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग लड़की से गैंगरेप (Gang Rape) की एक घटना सामने आई है। SSP ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की रहने वाली है। वारदात के बाद से नाबालिग लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
बताया जाता है कि 12 अगस्त की रात को 12:30 बजे वह दिल्ली के आईएसबीटी से उत्तराखंड रोडवेज से देहरादून पहुंची थी। इसी दौरान आधी रात नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Gang Rape) की बात सामने आई। जिस दिन यह घटना हुई है वह उसी दिन मुरादाबाद से देहरादून आई थी ।
महिला सुरक्षा से जुड़ी मोबाइल एप लॉन्च करेंगी ‘दीदी’, संस्थानों को दिये ये निर्देश
इस मामले में एसएसपी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दुष्कर्म (Gang Rape) के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।