लखनऊ। भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) की हालत में रविवार को मामूली सुधार देखने को मिला। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मेदांता अस्पताल में उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) के हार्ट की एक सर्जरी हुई थी। उसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे हैं।
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास चिकित्सा शिक्षा, शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जैसे कई बड़े विभाग थे।
शिवभक्तों ने निकाली बुलडोजर वाली कांवड़ यात्रा, कांवड़ियों में दिखा जबरदस्त जोश
पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) का हालचाल लेने के लिए मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं।