सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वी वाहिनी एव मानव सेवा सन्स्थान के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे मानव तस्करी के खिलाफ अभियान में एक नाबालिक नेपाली बच्चे को मानव तस्कर के चंगुल से बचाने में सफलता हाशिल की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसबी 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा एव मानव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था कि इसी बीच नेपाल के तरफ से एक व्यक्ति एक बच्चे को साथ लेकर भारत मे प्रवेश करता दिखाई दिया जैसे ही बगीचे के पास व्यक्ति युवक को लेकर पहुचा तो वहां अभियान में लगे एसएसबी के जवानों एव मानव सेवा संस्थान के कर्मियों द्वारा बच्चे एव व्यक्ति से अलग अलग पूछ ताछ करने पर पता चला कि व्यक्ति बच्चे को गुजरात मे नौकरी दिलाने के नाम पर भारत ला रहा था। जिसके बाद संस्थान कर्मियों ने मानव तस्करी मामला बताया। ततपश्चात एसएसबी एव मानव सेवा संस्थान कर्मियों ने संयुक्त रूप से अग्रिम कार्यवाही हेतु बच्चे एव व्यक्ति को नेपाल राष्ट्र के कालीदह पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया है। बच्चे को साथ लाने वाले व्यक्ति की पहचान परमेश्वर प्रसाद निवासी नेपाल के रूप में हुई है। बच्चे को मानव तस्कर के चंगुल से बचाने वाली टीम में एसएसबी नरेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक नोविन गोगोई, मुख्य आरक्षी सच्चिदा कुमार, आरक्षी दीपक कुमार तथा मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, जीवन माया श्रीवास्तव, बेबी त्रिपाठी, अंजनी गुप्ता, आकांक्षा वर्मा सन्दीप कुमार शामिल रहे।