फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले में कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव का मामला है गुरुवार को शाम के समय दलित समाज की एक 07 वर्षीय बालिका खेतों की तरफ गई हुई थी। उसी दौरान गांव का ही एक युवक दलित बालिका को चाकू की नोक पर मक्का के खेत के अंदर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़ित बालिका द्वारा अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी गई।
परिजनो द्वारा अन्य ग्रामीणों से संबंधित मामले में बात की गई तो सभी ने बदनामी का डर दिखाते हुए मामले को आपस में ही निपटा कर खत्म करने की बात की गई।। किंतु नाबालिग बालिका से दुष्कर्म (Rape) किये जाने की जानकारी किसी प्रकार पुलिस तक पहुंच गई।
पुलिस ने गांव में पहुंचकर हकीकत की जानकारी करते हुए पीडित बालिका के परिजनों से घटनाक्रम की तहरीर लेकर शुक्रवार को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बालिका का मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।