Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोहिया पार्क में नाबालिग से रेप, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त पर आरोप

BJP leader accused of rape

BJP leader accused of rape

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 72 घंटे के अंदर दुष्कर्म (Rape) की दूसरी घटना ने शहर में महिला सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दी है। वारदात लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में हुई है। इलाके के लोहिया पार्क में नाबालिग के साथ रेप किया गया है।

आरोपी ने पीड़िता से इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए दोस्ती की थी। उसने पीड़िता को पार्क में मिलने के बहाने बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम दे दिया।

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि मामले में धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले रविवार को लखनऊ में दिनदहाड़े छात्रा के साथ दो दरिंदों के रेप करने का मामला सामने आया था। आरोपी छात्रा के सिर पर वार कर फरार हो गए थे। घटना विभूतिखंड थानाक्षेत्र में हुई।

अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे स्टेशन, जारी हुआ गजट पत्र

पीड़ित छात्रा ट्यूशन से लौट रही थी। तभी ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने छात्रा के साथ दरिंदगी की। हैवानों ने छात्रा पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद ऑटो ड्राइवर और उसका साथी छात्रा को हुसडिया चौराहे पर फेंककर फरार हो गए।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version