Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा‌ नेता के नाबालिग बेटे को दबंग पिता-पुत्र ने पीटा, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। मोहनलालगंज के मऊ गांव में‌ पुरानी रजिंश को लेकर मगंलवार को मनबढ पिता-पुत्र ने भाजपा नेता के नाबालिग बेटे की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित भाजपा नेता ने पिटाई के शिकार बेटे संग कोतवाली पहुंचकर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मोहनलालगंज के मऊ गांव निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो०अली शाह ने बताया उनका 15 वर्षीय बेटा मुर्तजा मगंलवार को अपनी दुकान पर बैठा था। तभी रंजिश को लेकर मनबढ किस्म के पिता हसमुद्दीन अपने बेटे नौशाद के साथ दुकान पर पहुंचकर बेटे मुर्तजा से  गाली-गलौज करने लगे।

वकील के साथ मड़ियांव थाने पहुंचा आयुष, दर्ज करवाया अपना बयान

बेटे ने मना किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भगा निकले।

इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया पीड़ित मुर्तजा की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version