Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाबालिग पत्नी ने शादी के बाद ससुराल जाने से किया इंकार, जाने क्या है वजह

नाबालिग की शादी

नाबालिग की शादी

गोरखपुर। गुलरिहां थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग एक वर्ष पूर्व मां बाप ने नाबालिग बेटी की शादी बहराइच जिले में कर दी थी। ससुराल में लगभग दो माह रह कर वापस आई नाबालिग दुल्हन अब पति के साथ जाने से इंकार कर रही है। विदाई को लेकर रविवार को ससुराल के पक्ष के लोगों द्वारा दामाद की पिटाई भी करने का मामला सामने आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पीपरी गांव के शहीद गंज टोला निवासी तबरेज आलम ने अपनी बेटी अफसाना ( 15 ) वर्ष की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व बहराइच जिले के उतरौला थाना के रमवापुर गांव में सोनू पुत्र नईम से की थी।

महंत नृत्य गोपाल दास हुए स्वस्थ्य, 7 सितंबर को होंगे डिस्चार्ज

शादी के बाद नाबालिग दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल गई थी । इधर जब वह मायके वापस आई है तो अब पति के साथ जाने से इंकार कर रही है । उसका आरोप है कि ससुराल के लोगों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जाता है ।

रविवार को सोनू पिपरी अपने ससुराल पहुंच कर पत्नी को विदा कराने की बात कहने लगा । इसी बात को लेकर मारपीट हो गई और मामला भटहट चौकी पहुंच गया । इस संबंध में चौकी प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों के बताने के अनुसार लड़की और लड़का दोनों नाबालिग हैं । ऐसे में उनका निकाह कराना भी एक अपराध है । नाबालिग के मां बाप को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है । आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

Exit mobile version