Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक की अल्पसंख्यक महिलायें चीन में दुल्हन बनने के लिए मजबूर : अमेरिका

hindu in pakistan

hindu in pakistan

वाशिंगटन। पाक में धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन सरकार द्वारा किया जाता है जबकि भारत में ऐसी बातें सांप्रदायिक हिंसा के दौरान ही देखने को मिलती हैं। राजनयिक ने मीडिया के एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें पूछा गया था कि धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन में पाकिस्तान को विशेष चिंता वाले देशों की सूची में रखा गया है जबकि भारत इससे बाहर है।

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले, राहुल-विराट एक-एक पायदान बढ़े

उन्होंने यह भी कहा कि पाक की धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक ईसाई और हिंदू महिलाओं को चीन में दुल्हन बनने के लिए मजबूर किया जाता है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि उनकी वहां स्थिति अच्छी नहीं है और धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता है। बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सोमवार को पाकिस्तान और चीन के साथ आठ अन्य देशों को धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के आरोप में चिंताजनक देशों की सूची में शामिल किया था।

मोदी कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को दी मंजूरी

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआइआरएफ) ने विदेश विभाग को चिंताजनक देशों की सूची में भारत को शामिल करने की सिफारिश की थी, लेकिन विदेश विभाग ने उसकी यह सिफारिश स्वीकार नहीं की। भारत यूएससीआइआरएफ की वार्षिक रिपोर्ट में देश के खिलाफ की गई टिप्पणियों को पहले ही खारिज कर चुका है।

देश में जल्द लॉन्च होगा पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क, कैबिनेट का फैसला

विदेश मंत्रालय ने अप्रैल में एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘भारत के खिलाफ आयोग की पक्षपाती टिप्पणियां नई नहीं हैं। हालांकि उसने इस बार गलत व्याख्या की सभी सीमाओं का पार कर दिया है। हम अमेरिकी आयोग को विशेष चिंता का संगठन का मानते हैं और उसी के अनुसार उसके साथ व्यवहार करेंगे।’ अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के राजदूत सैमुअल ब्राउनबैक ने मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का बचाव किया।

Exit mobile version