Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार! आग के बीच भी भगवद गीता रही सुरक्षित

Bhagavad Gita

Bhagavad Gita

एयर इंडिया के अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का क्रैश हो जाना एक ऐसा हादसा था जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। लेकिन प्लेन क्रैश साइट पर ऐसी घटना सामने आईं हैं जो विज्ञान और तर्क की सीमाओं से अधिक आस्था और चमत्कार की मिसाल बन गई हैं।

जहां एक ओर इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की जानें चली गईं, वहीं प्लेन में 11 A सीट नंबर पर बैठै रमेश विश्वास कुमार चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गए। लेकिन इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह रही कि हादसे के मलबे में एक भगवद्गीता (Bhagavad Gita) का सही-सलामत हालत में मिलना। भीषण आग के बीच भी उसके पन्नों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ।मलवा हटा रहे लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे है।

प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनटों के भीतर ही मेघानी नगर के एक रिहायशी इलाके में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया। जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तो हर ओर चीख-पुकार, आग की लपटें और मलबे का अम्बार था।

हादसे के बाद जब राहत और बचाव दल मलबे को हटाने का काम कर रहे थे, तो उन्हें एक किताब दिखाई दी। जिसके पन्ने काले धुएं और राख के बीच भी नहीं जले। यह भगवद्गीता (Bhagavad Gita) थी। राहत कार्य में लगे एक स्वयंसेवक ने बताया, हमें लगा कि किताब पूरी जल चुकी होगी, लेकिन जब पास जाकर देखा तो पाया कि पन्नों पर सिर्फ हल्की-सी कालिख है। आप उसे अभी भी आसानी से पढ़ सकते हैं। कोई पन्ना जला नहीं था। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहतकर्मियों ने इसे आस्था से जोड़ते हुए कहा कि ये महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। इतने बड़े हादसे में जहां सबकुछ जल गया, वहां भगवद्गीता (Bhagavad Gita)  का इस तरह सुरक्षित मिलना किसी संकेत से कम नहीं है।

जहां एक ओर जांच एजेंसियां हादसे के पीछे के तकनीकी कारणों की पड़ताल में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर इस घटना ने सोशल मीडिया में एक भावनात्मक लहर दौड़ा दी है। लोग भगवद्गीता (Bhagavad Gita)  की सलामती को दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा, भगवान श्रीकृष्ण की गीता को आग भी नहीं जला पाई, यह कलियुग में एक बड़ा संदेश है।कुछ लोग इसे आस्था की विजय बता रहे हैं।

Exit mobile version