Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुदरत का चमत्कार : इमारत के मलबे में 20 घंटे से दबे 5 साल के मासूम को जिंदा निकाला

रायगढ़ इमारत हादसा

इमारत के मलबे में 20 घंटे से दबे 5 साल के मासूम को जिंदा निकाला

मुंबई।कहते हैं जाको रखे साइयां मार सके न कोई। ऐसा ही एक उदाहरण मुंबई से सटे रायगढ़ जिला के महाड इलाके में घटित हुआ। यहां पांच मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इमारत 10 वर्ष पुरानी है और इसमें 40 घर बने हुए थे। इमारत सोमवार शाम लगभग छह बजे ढह गई।

कल शाम से हुआ राहत कार्य अभी तक जारी है। करीब 20 घंटों तक मलबे में दबे 5 साल के बच्चे को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि बच्चे की तबीयत ठीक और वह स्वस्थ है। बच्चा एक किनारे में डरा हुआ बैठा हुआ था। एनडीआरएफ के दो जवान जब मलबे को हटा रहे थे, तभी उनकी नजर बच्चे पर पड़ी। फिर उसे बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल भेज दिया गया है। उसका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा

अहमदाबाद : जामनगर अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 फ्लैट थे। उन्होंने बताया कि बचाये गये लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने हादसे वाली जगह का दौरा किया। अदिति तटकरे ने  बताया कि एनडीआरएफ की तीन टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।

वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए।

Exit mobile version