Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मिर्जापुर’ फेम अली फजल रह चुके हैं डिप्रेशन में, खुद बताई पूरी बात

'Mirzapur' fame Ali Fazal has been in depression, himself told whole thing

'Mirzapur' fame Ali Fazal has been in depression, himself told whole thing

बड़े पर्दे पर साइड रोल करने वाले अली फजल (Ali Fazal)  अब टीवी पर एक जाना माना नाम बन गए हैं। दरअसल उन्होंने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) से जो नाम कमाया है शायद ही इतनी जबरदस्त हिट रही कि इसका दूसरा सीजन लाया गया और गुड्डू भईया (Guddu Bhaiya) का उनका किरदार हर घर में लोकप्रिय हो गया. तमाम फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके अली फजल (Ali Fazal) के बारे में कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots) से की थी। आमिर की फिल्म से किया डेब्यूअब अगर आप ये सोच रहे हैं कि आमिर खान (Aamir Khan), शरमन जोशी (Sharman Joshi) और आर. माधवन (R.Madhavan) स्टारर फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots) में आखिर अली फजल (Ali Fazal) कहां थे तो आपको बता दें कि फिल्म में अली का बहुत छोटा सा रोल था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म में एक छोटा सा रोल करके की थी।

इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद अली डिप्रेशन में भी चले गए थे। अली फजल ने किया था ये सीनहाल ही में पीपिंग मून के साथ इंटरव्यू में अली फजल (Ali Fazal) ने बताया कि उस डिप्रेशन से निकल पाना एक चैलेंज था। फिल्म में उनके किरदार का नाम जॉय लोबो था जो कि एग्जाम की डेडलाइन मिस हो जाने के चलते डिप्रेशन में चला जाता है और फिर सुसाइड का कदम उठा लेता है। अली रियल लाइफ में भी तब कॉलेज स्टूडेंट थे और सेकेंड ईयर में पढ़ रहे थे।

केआरके, सलमान और मीका की लड़ाई में बोल पड़ीं राखी..

खुद को चोट पहुंचाने लगे स्टूटेंट्सअली (Ali Fazal) ने बताया, ‘जानते हैं क्या हुआ था? अचानक से ऐसी खबरें आने लगीं कि कॉलेज के स्टूडेंट खुद को चोट पहुंचाने लगे हैं। मेरे पास न्यूज चैनलों के फोन आने लगे कि आपने ऐसा रोल किया है और अब लोग ऐसा ही कर रहे हैं। मैं उस समय बहुत टूटा हुआ महसूस कर रहा था.’ अली ने बताया कि उन्होंने डिप्रेशन से बाहर आने के लिए डॉक्टरों की भी मदद ली थी।

 

Exit mobile version