मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के मंलीय अस्पताल में तैनात डाक्टर जेपी तिवारी शनिवार सुबह रहस्यमय हालत में गायब हो गये हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि डॉ. तिवारी ने गंगा में कूद कर आत्महत्या तो नहीं कर ली है। पुलिस गोताखोरों व मल्लाहों की सहायता से तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बस्ती जिले में सीएमओ रहे डॉ. जेपी तिवारी अभी हाल ही में मिर्जापुर अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन के रूप में स्थान्तरित होकर आये थे। डॉ. तिवारी की पत्नी वाराणसी में कैंसर अस्पताल में डाक्टर हैं जबकि उनका पुत्र भी वाराणसी में ही डाक्टर हैं।
एसएससी ने एग्जीक्यूटिव के 5846 पदों पर भर्ती को लेकर जारी किया 2 अहम नोटिस
उन्होंने बताया कि डॉ. तिवारी शनिवार सुबह कार से वाराणसी से मिर्जापुर लौट रहे थे। लगभग दस बजे भटौली पुल पार कर देहात कोतवाली क्षेत्र में चालक से कार रूकवायी और शौच जाने की बात कर गंगा नदी की ओर चले गये। काफी देर इंतजार करने के बाद कार चालक पवन ने उनकी पत्नी को स्थित से अवगत कराया। पत्नी ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी।
श्री सिंह ने बताया कि सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ पी तिवारी और कई सहयोगी डाक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगा नदी में गोताखोरों एवं मल्लाह उनकी तलाश कर रहे हैं। वहीं आसपास गांवों में तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा रहा है। पुलिस ने डाक्टर की फोटो जारी कर आम लोगों से सहायता मांगी है। चालक पवन की मानें तो डॉ. तिवारी कोरोना में ड्यूटी लगाये जाने से तनाव में थे। फिलहाल उनकी तलाश जारी है।