Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निशान साहिब से बेअदबी, पुलिस की मौजूदगी में युवक की पीट-पीटकर हत्या

कपूरथला में निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या हर दी।

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में शनिवार की घटना के बाद रविवार को कपूरथला के निजामपुर में कथित बेअदबी का मामला सामने आया। आरोपी की पिटाई के बाद मौत हो गई है। हालांकि बता दें कि रविवार की सुबह कथित तौर पर आरोपी ने कपूरथला में निशान साहिब हटाने की कोशिश की थी। आरोपी को जब पकड़ने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। संगत ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद कपूरथला में तनाव व्याप्त हो गया।

मौके पर जुटी भीड़ से लाउडस्पीकर पर अपील की गई कि सब अपने हथियार लेकर अंदर आ जाएं। इसके बाद भारी भीड़ खिड़की तोड़कर उस कमरे के अंदर घुस गई, जहां आरोपी युवक को रखा गया था। इसके बाद भीड़ ने युवक को मार डाला।

जिस वक्त यह वाकया हुआ, उस समय कपूरथला के SSP एचपीएस खख भारी पुलिस फोर्स के साथ गेट के बाहर ही खड़े थे। इस घटना से अब पंजाब में पुलिस की स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि उनकी मौजूदगी में इस तरह की वारदात हो गई।

सपा नेताओं पर रेड के बाद अखिलेश का आरोप- मेरा फोन टैप करा रही है यूपी सरकार

कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरद्वारे में एक युवक ने निशान साहिब से छेड़छाड़ की। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और अपनी कैद में रख लिया। इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और युवक को ले जाने की कोशिश की। जिसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है। भीड़ मांग करती रही कि आरोपी को उनके हवाले करो।

उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं क्योंकि मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कहकर हर बार ऐसे आरोपी सजा से बच जाते हैं। भीड़ कहती रही कि वह अपने हिसाब से ऐसे आरोपियों को सजा देंगे। इसके बावजूद पुलिस मौके पर हालात न संभाल सकी और अंत में भीड़ ने उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया।

बंदरों और कुत्तों का ‘गैंगवार’, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MonkeyVsDog

कपूरथला गुरुद्वारा की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि पुलिस और किसी भी एजेंसी को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पंजाब पुलिस और राज्य सरकार बेअदबी के मामलों के लिए समान रूप से जिम्मेदार है। इसके साथ ही लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होने के लिए भी कहा गया है।

क्या है घटना?

बाबा अमरजीत सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे एक व्यक्ति दरबार हॉल में दाखिल हुआ। प्रवेश के समय गुरु साहिब में गुरु महाराज का प्रकाश नहीं हुआ था। शोर मचने के बाद व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन संगत ने उसे पकड़ लिया। हालांकि पुलिस का कहना था कि मामला सिलेंडर चोरी का लग रहा है। मामले में कपूरथला के SSP का कहना है कि कपूरथला के गांव निजामपुर में हुई घटना चोरी की वारदात थी, ना कि बेअदबी की। वहीं मौत के मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू करेगी।

बंदरों और कुत्तों का ‘गैंगवार’, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MonkeyVsDog

गुरुद्वारा साहिब के पास पुलिस चौकी बनाई गई है। संगत व्यक्ति को पुलिस को सौंपे जाने का विरोध कर रही थी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आ गई। बड़ी संख्या में सिख संगठन मौके पर पहुंचने लगे। एसएसपी कपूरथला समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Exit mobile version