Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झगड़ा रोकने को पहुंची पुलिस के साथ मारपीट

Bowler beats umpire for giving wide ball

Bowler beats umpire for giving wide ball

मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र के अमरौली उर्फ बड़ागांव में सोमवार की देर रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट (Beat up) की। जिसमें कई सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

फलावदा थाना क्षेत्र के अमरौली उर्फ बड़ागांव में सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव में कुछ लोगों का झगड़ा हो रहा है। इसके साथ ही बदमाशों द्वारा लूटपाट की खबर भी मिली।

गांव में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने और बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही सुनील, कपिल, सचिन, दीपक, प्रवेश आदि घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना पर थाने से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर फलावदा राजीव कुमार ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट की गई। इस मामले में दो लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version